Dr Kamala Sharma High School

Madaraha Bisokhor, Maharajganj (Uttar Pradesh)

(Affiliate to Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad, Prayagraj)

हमारी शैक्षणिक संस्था डॉक्टर कमला शर्मा हाई स्कूल मदरहा बिसोखोर की वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है। हमारी संस्था डॉक्टर कमला शर्मा हाई स्कूल मदरहा बिसोखोर आंचलिक एवं ग्रामीण परिवेश में शिक्षण क्रियाकलापों के साथ-साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी नित नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है हमारी संस्था में योग्य अनुभवी अध्यापक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के समस्त पहलुओं का अवलोकन करते हुए आधुनिक तकनीकि एवं सारगर्भित मूल्यांकन क्षमता पर आधारित शिक्षा प्रणाली को विकसित एवं सुव्यवस्थित करने के लिए निरंतर कठिन साधना की ओर अग्रसित हैं l हमारी संस्था शिक्षार्थियों के आंतरिक क्षमताओं का आंकलन कर उन्हें शिक्षा के नवीन पथ पर प्रेरित करने का कार्य कर रही है । शिक्षा के द्वारा शिक्षार्थियों में देश प्रेम की भावना , कर्तव्य परायणता ,नैतिक मूल्यों का संचयन एवं सामाजिक समरसता की भावना का उदय ही हमारी संस्था का एकमात्र उद्देश्य है । आज आधुनिक संदर्भ में किस प्रकार मूल्यपरक शिक्षा एवं जीवनोपयोगी शिक्षा का समन्वय हो इस बिंदु पर हमारी संस्था अपना अविस्मरणीय योगदान दे रही है।